RBSE Board 5th 8th Model Paper 2025, राजस्थान 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के मॉडल पेपर जारी

RBSE Board 5th 8th Model Paper 2025 जारी कर दिए गए हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SIERT) ने सभी विषयों के मॉडल पेपर और ब्लूप्रिंट उपलब्ध कराए हैं। इन मॉडल पेपर के आधार पर विद्यार्थी परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं।

RBSE Board 5th 8th Model Paper 2025
RBSE Board 5th 8th Model Paper 2025

पांचवीं और आठवीं की प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2025 और प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2025 के लिए ये मॉडल पेपर जारी किए गए हैं। अब विद्यार्थी और शिक्षक इन पेपरों से परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों की संरचना को समझ सकते हैं।

इन मॉडल पेपर को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। यह लगभग 25 लाख विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों के लिए सहायक साबित होगा। इससे तैयारी आसान होगी और परीक्षा की योजना बेहतर तरीके से बनाई जा सकेगी।

गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल पहले ही जारी किया जा चुका है। जल्द ही 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल भी घोषित किया जाएगा।

New Logo व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here

यह भी देखे :-

RBSE Board 5th 8th Model Paper 2025

बोर्ड का नाम पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर
कक्षा 5वीं एवं 8वीं
केटेगरी मॉडल पेपर 2025
मॉडल पेपर जारी होने की डेट 31 जनवरी तक संभावित
ऑफिसियल वेबसाइट https://rajshaladarpan.rajasthan.gov.in

Rajasthan 5th 8th Board Exam Model Paper Download Process

सबसे पहले, राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SIERT) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध पब्लिकेशन विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद, राजस्थान 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के ब्लूप्रिंट और मॉडल पेपर के लिंक पर क्लिक करें।

New Logo व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here

लिंक पर क्लिक करते ही 5वीं और 8वीं कक्षा के मॉडल पेपर की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी। विद्यार्थी अपनी कक्षा और विषय के अनुसार मॉडल पेपर और ब्लूप्रिंट देख सकते हैं। आप इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित भी रख सकते हैं।

RBSE Class 8 Model Paper Rajasthan

सब्जेक्ट मॉडल पेपर
गणित (Maths) डाउनलोड pdf
अंग्रेजी (English) डाउनलोड pdf
हिन्दी (Hindi) डाउनलोड pdf
सामाजिक विज्ञान (Social Study) डाउनलोड pdf
विज्ञान (Science) डाउनलोड pdf
संस्कृत (Sanskrit) डाउनलोड pdf
उर्दू (Urdu) डाउनलोड pdf
सिंधी (Sindhi) डाउनलोड pdf
पंजाबी (Punjabi) डाउनलोड pdf
गुजराती (Gujrati) डाउनलोड pdf

New Logo व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here

RBSE Class 5 Model Paper

सब्जेक्ट मॉडल पेपर
गणित (Maths) डाउनलोड pdf
अंग्रेजी (English) डाउनलोड pdf
हिन्दी (Hindi) डाउनलोड pdf
पर्यावरण अध्ययन (Environment Study) डाउनलोड pdf
संस्कृत (Sanskrit) डाउनलोड pdf
उर्दू (Urdu) डाउनलोड pdf
सिंधी (Sindhi) डाउनलोड pdf

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top